Pages

Tuesday, 7 June 2016

पति ने पत्नी को मेसेज भेजा

👨🏻👩🏻
पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-
'मेरी जिंदगी इतनी प्यारी,
इतनी खूबसूरत
बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं।
तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो और
तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है।
लव यू ...'

पत्नी ने रिप्लाई किया-
'मार लिया चौथा पैग???
आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी।

पति - "बाहर खड़ा हूँ , गेट खोल दे "

No comments:

Post a Comment