Quotes

કૃપા બસ એટલી ઈશ્વર થવા દે, તું મારા ઘર ને મારું ઘર થવા દે.
ઘણી મેહનત કરી છે જિંદગી ભર, હવે પરસેવા ને અત્તર થવા દે…

Vacation special

Vacation special



एक आदमी की घरवाली मायके गई तब वो ऑफिस में था। जब वो घर पहुँचा तो उसको ये नोट टीवी पर चिपका मिला ।
👇🏼

.
.
.
.
.
माँ के घर जा रही हूँ बच्चों को ले के। नीचे की बातों पर ध्यान से अमल करना।
. . 

1 - दोस्तों को घर बुला के कबाडखाना मत बना देना। पिछली बार large Pizza के 4 बिल मिले थे सोफे के नीचे ... 

2 - चश्मा आईने के पास रखना। पिछली बार फ्रीज में मिला था ।

3 - काम वाली बाई की पगार दे चुकी हूँ ।
फोकट में प्यार जताने की कोई ज़रूरत नहीं ।

4 - तड़के उठकर पड़ोसियों को  जगा के पेपर आया के नहीं यह पूछने की जरूरत नही।
हमारा पेपरवाला उनसे अलग हैं ।.. 
और दूधवाला और लाॅन्ड्रीवाला भी।

5 - तुम्हारी अंडरवियरें अलमारी के नीचे के खानो में हैं और बच्चों की ऊपर के खाने में रखी होती है । पिछले बार की तरह बच्चों की पहन की मत चले जाना।....

6 - तुम्हारी सारी रिपोर्ट नाॅर्मल हैं ।
बार-बार उस लेडी डाॅक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं ।

7 - मेरी बहन और भाभी का बर्थ डे पिछले महीने ही हो गया हैं । रात को फोन करके उनको विश करने की कोई जरूरत नहीं ।

8 - वाय-फाय का पासवर्ड बदल दिया हैं । जल्दी से सो जाना।.... 

9 -  ज्यादा खुश होने और चहकने की जरूरत नहीं है... 
क्योंकि मिसेस खन्ना, मिसेस अरोड़ा, मिसेस गुप्ता, मिसेस शर्मा, मिसेस वर्मा, सभी बाहर जाने वाली हैं ।

10-. शक्कर, पत्ती, काॅफी मांगने के बहाने उस कलमुंही प्रिया के घर पे बार-बार जाने की जरूरत नहीं। मैंने  सारी चीजें ला के रख दी है। 

और सबसे जरूरी बात .....

11 - ओवर स्मार्ट बनने की कोशिश मत करना । मैं किसी भी वक्त वापस आ सकती हूँ ।..👱🏻‍♀

.
.
.
Happy vacation
😆😆😆😆😆

No comments:

Powered by Blogger.